जिले में “वंदेमातरम्” की 150वीं वर्षगांठ पर द्वितीय चरण के कार्यक्रम 19 से 26 जनवरी तक

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ :
राष्ट्रगीत “वंदेमातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्यभर में आयोजित किए जा रहे समारोहों के अंतर्गत द्वितीय चरण के कार्यक्रमों का आयोजन 19 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
संस्कृति विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी पत्र के अनुसार, द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न जनसहभागिता आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त करना तथा युवाओं में सांस्कृतिक चेतना का विस्तार करना है।
सामूहिक वंदेमातरम् गायन होगा मुख्य आकर्षण
निर्देशानुसार राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों, विकासखंड मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात बड़े पैमाने पर सामूहिक वंदेमातरम् गायन का आयोजन किया जाएगा।
विद्यालयों में संगीतमय कार्यक्रम एवं युवा सहभागिता
राष्ट्रीय कार्यक्रम के अनुरूप सभी विद्यालयों के बैंड दलों द्वारा वंदेमातरम् आधारित संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इन कार्यक्रमों में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड सहित विभिन्न छात्र संगठनों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन
विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वंदेमातरम् से संबंधित निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं अधिक से अधिक संख्या में आयोजित की जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों में राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व की समझ विकसित हो सके।
पोर्टल पर अपलोड होगी गतिविधियों की जानकारी
द्वितीय चरण के अंतर्गत आयोजित समस्त कार्यक्रमों की जानकारी vandemataram150.in पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। शासन द्वारा सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों एवं स्थानीय निकायों से वंदेमातरम् से संबंधित गतिविधियों में व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है।



