विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाल कर किया जागरूक
पंडरिया – विकास खण्ड के समीपस्थ ग्राम रहमान कापा की शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों और छात्रों ने स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली में शिक्षको और छात्रों ने पूरे गांव में घूमकर स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चों ने स्वच्छता संबंधी नारे लगाते हुए ग्रामवासियों को अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए छात्रों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे गंदगी न फैलाएं और स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और “स्वच्छ भारत” के लक्ष्य को साकार करना है साथ ही लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रधान पाठक राजेश कुमार पात्रे, शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर, सफाईकर्मी अंतराम यादव और छात्र रहे।