ग्राम बदना अमलीटोला शिव मंदिर रूद्राभिषेक में पहुंचे संत श्रीराम बालकदास पाटेश्वर धाम

कुकदुर – ग्राम बदना अमलीटोला में दिनांक 29 मई से 3
दिवसीय श्रीराम कथा एवं श्री शिव रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया । भक्ति भाव से ओतप्रोत ग्रामवासी
सब मिलकर हाफ नदी के किनारे चारों ओर पहाड़ी के सुरम्य वादियों में हनुमान मंदिर, शिव मंदिर का निर्माण
कराए हैं उक्त मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्राभिषेक, राम कथा हेतू ग्रामवासी श्रीराम बालकदास महाराज पाटेश्वर धाम को आग्रह किए जिसे महाराज जी सहज स्वीकार कर 3 दिवस गांव में रूककर कार्यक्रम संपन्न कराए ।इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए । महराज जी
को अपने बीच पाकर ग्रामवासी भावविभोर हुए।
संत श्री राम बालकदास जी महाराज यहां रहते हुए क्षेत्र के
दर्शनीय स्थल भैंसाओदार जलप्रपात, चरन तीरथ, देवानपटपर पर भी गये उक्त स्थान को विकसित कर पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की आवश्यकता बताई।


