प्रयागराज जा रहे ताम्रकार समाज के चार युवकों की सड़क दुर्घटना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल व ताम्रकार समाज शहडोल की एकजुटता से मिला संबल


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर छत्तीसगढ़
शहडोल/रायपुर।
ताम्रकार समाज के चार युवक प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान दो दिन पूर्व सुबह के समय घने कोहरे के कारण शहडोल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। कोहरे की वजह से सामने की दृश्यता कम होने से चालक वाहन की गति नियंत्रित नहीं कर सका और यह हादसा हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल के कार्यकर्ता व ताम्रकार समाज शहडोल मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो युवकों को शहडोल स्थित आदित्य हॉस्पिटल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार चारों युवकों के पैरों में फ्रैक्चर पाया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल व ताम्रकार समाज शहडोल के सहयोग की सराहना
समय पर सहायता मिलने से सभी घायल सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच सके। इस मानवीय पहल के लिए ताम्रकार समाज के लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व ताम्रकार समाज शहडोल का आभार व्यक्त किया है।
ताम्रकार समाज ने पेश की एकता की मिसाल
वर्तमान में चारों घायलों का इलाज रायपुर में जारी है। इलाज का खर्च अधिक होने के कारण ताम्रकार समाज के बंधुओं ने आपसी सहयोग का निर्णय लिया है। समाज द्वारा फोनपे के माध्यम से स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग एकत्र किया जा रहा है, वहीं भोजन व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। समाज के लोगों ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
चिकित्सकों के अनुसार चारों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। प्रारंभिक नाजुक स्थिति से अब सभी बाहर आ चुके हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है।
यह घटना न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता का संदेश देती है, बल्कि संकट की घड़ी में सामाजिक एकजुटता और मानवीय सहयोग की एक प्रेरणादायी मिसाल भी प्रस्तुत करती है।



