मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण कार्यों के लिए दिए निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 14 जुलाई 2025//
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना एवं समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में चल रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के मैकाल सदन में आयोजित की गई। बैठक कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 281 निर्माण एवं मरम्मत कार्य स्वीकृत हैं, जिनमें से केवल 58 कार्य प्रगतिरत हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए जिला पंचायत के सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और शीघ्र पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।
वनांचल क्षेत्रों में जनपद पंचायत के तकनीकी सहायकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसकी गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए सीईओ ने प्रशंसा की। साथ ही, सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्वीकृत नवीन कार्यों की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने कहा गया, वहीं जिन विद्यालय भवनों की स्थिति जर्जर है, उनके प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए।
खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत शाला क्रमांक 1 में स्थित BRC कार्यालय के मरम्मत कार्य की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए सीईओ ने भवन में रखी अप्रचलित पुस्तकों के लिए एक समिति बनाकर सूची तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत एवं नगरपालिका के अधिकारी, समग्र शिक्षा के एपीसी, बीआरसी, तकनीकी सहायक तथा शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।