बदना संकुल में किया गया समीक्षा बैठक
कुई-कुकदुर – मैकल पर्वत स्थित वनांचल क्षेत्र संकुल केंद्र बदना का विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी पी बनर्जी सर समेत शिक्षा विभाग के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री अर्जुन चंद्रवंशी सर जी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर सर जी विकासखंड पंडरिया के परियोजना अधिकारी उल्लास कार्यक्रम श्री शत्रुघ्न प्रसाद डडसेना सर जी व संकुल केंद्र बदना के समस्त प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठको का
विद्यालय में मिलने वाली समस्त सुविधाएं का निर्वाहन सही से हो रहा है के संबंधित समीक्षा बैठक संकुल केन्द्र बदना में रखा गया था इस दौरान प्राथमिक शाला बदना /माध्यमिक शाला बदना के समस्त छात्र-छात्राएं की उपस्थित में उल्लास कार्यक्रम साक्षरता के तहत बच्चों को शपथ दिलाया गया श्रीमान विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी पी बनर्जी सर के द्वारा बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा के दौरान बच्चों को उत्साह पूर्वक खेलों के माध्यम से शिक्षा का महत्व बताया गया बच्चे लोग बड़े उत्साह पूर्वक खेल-खेल में शिक्षा रूपी गतिविधि का आनंद की अनुभूति रूप में जाना और श्री मान विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा समस्त बच्चों को फुगड़ी खेल खिलाया जिसमें कक्षा 6वी कि छात्रा कुमारी ज्योति पनद्रांम ने फुगड़ी खेल में सबसे ज्यादा टाइम तक खेलती रही उस बच्ची की उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए श्री मान विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा राशि ₹500 इनाम के रूप में दिया गया इस अवसर पर संकुल केंद्र बदना संकुल समन्वयक श्री लव कुमार परस्ते जी वा समस्त प्रधान पाठक संकुल केन्द्र बदना में उपस्थित रहे जिसमें श्री सतन मरावी श्री छोटेलाल मार्को श्री सुरेश धुर्वे श्री उदय परस्ते श्री शिवराम मरावी श्री राम कुमार बघेल श्री चंद्रप्रकाश राजपूत श्री बृजेश सेन श्रीमती रामप्यारी परस्ते श्री जीवराखन सिंह धुर्वे श्री विनोद चंद्रवंशी श्री विक्रम जांगड़े श्री श्याम ध्रुव श्री वीरेंद्र कुमार श्री मनोज नागवंशी सर जी लोग उपस्थित रहे !