ग्राम अमेरा में रानी दुर्गावती जन्म जयंती आयोजित किया गया।
कुई-कुकदुर – आज ग्राम अमेरा में गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म जयंती का आयोजन रखा गया l उपस्थित गोण्ड समाज प्रमुख चैतराम राज , चरण सिंह श्याम , दौलत सिंह मरावी , उत्तम मर्सकोले,गेंदूराम मरावी, मुकेश धुर्वे के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर छाया चित्र में माल्यार्पण पश्चात आम सभा का आयोजित किया गया l
मुख्य अतिथि चैतराम राज अपने उद्बोधन में गोड समाज के प्राचीन इतिहास गोण्ड राजा महा राजाओं के पास कुल 258 रियासतें थीं l जो कि जबलपुर से लेकर गढ़ मंडला क्षेत्र में फैली हुई थीं l राजा संग्राम शाह मरावी सर्वाधिक शक्तिशाली थे l जिन्होंने बवानगढ़ 57 परगना की स्थापना किया था l मुगल शासको के विरुद्ध रानी दुर्गावती 52 बार युद्ध किया जिसमें 51 बार विजयी हुई l महज 39 वर्ष की अल्प आयु में 17 साल तक शासन किया।
चैतराम राज जी ने महापुरुषों योद्धाओं को नमन करते हुए ज्योतिबा फूले ,सावित्री बाई फुले ,भगवान बिरसा मुंडा ,भारत के संविधान निर्माता डां बी आर अंबेडकर , एवं छ. ग. के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण को याद किया गया l
. कार्यक्रम में चार केन्द्र ,कुकदुर, उदका, खडौदा एवं घोघरा के अन्तर्गत 50 गांवों से सामाजिक कार्यकर्ता , पदाधिकारी एवं समाज प्रमुखों के नेतृत्व में रानी दुर्गावती मरावी की जयंती को हर्ष उल्लास से मनाया गया l
कुकदुर केंद्र से गेंदु राम मरावी ,बलिराम मरकाम, मुकेश धुर्वे ,भगत श्याम, सिद्ध राम श्याम, रामचरण धुर्वे, वेदराम मसराम ,प्रेम कुशराम, दिलीप धुर्वे ,केजू परस्ते , *उदका केंद्र से चरण सिंह श्याम ,श्याम राज, राजेश धुर्वे, सुरेश कुमार , खडौदा केंद्र से दौलत मरावी ,रूप सिंह धुर्वे , दुकाल उइके ,कन्हैया मरावी , बिसरू मरावी ,राधे धुर्वे ,गणेश धुर्वे , घोघरा केंद्र से उत्तम मर्सकोले, दुखीराम मरकाम ,हुकुम सिंह धुर्वे, सहेत्तर मरकाम, रसपाल टेकाम, जोधन सिंह खुसरो, बलीराम श्याम, ग्राम सारपानी, आगरपानी, चांटा, मुनगाडीह, सेमरहा, सिंगपुर आदि अन्य 50 गांवों से भारी संख्या से समाज प्रमुख उपस्थित रहें l