ChhattisgarhKabirdham

ग्राम खपरी में धूमधाम से मनाया गया इस दौरान अंजना महिला समूह द्वारा राम चरित मानस कथा का आयोजन किया गया

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हनुमान जी की जयन्ती
हनुमान जन्मोत्सव ग्राम खपरी में धूमधाम से मनाया गया इस दौरान अंजना महिला समूह द्वारा राम चरित मानस कथा का आयोजन किया गया यह आयोजन गौटिया पारा हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुआ नरक चतुर्दशी दीपावली से एक दिन पहले छोटी दीपावली के दिन हनुमानजी का अवतरण दिवस मनाने का परम्परा है इस अवसर पर रामचरितमानस के प्रवक्ता व ग्राम आचार्य पंडित कमलेश पाण्डेय ने बताया कि हनुमान जी जैसा परोपकार करने वाला दुनिया मे कोई देवता नही कलयुग किसी से नही डरता है केवल हनुमानजी महाराज जी से भय खाता है हनुमान जी को पसंद करना सरल है जहाँ पर भगवान राम कृष्ण की कथा होती है वहाँ वह सूक्ष्म रूप में उपस्थित हो जाते है उन्होंने आगे बताया कि परहित सरिस धरम नही भाई
परपीड़ा सम नही अधमाई
परोपकार से बढ़कर कोई पुण्य नही है जो व्यक्ति स्वयं चिंता न कर परोपकार के लिए कार्य करता है वही सच्चे अर्थ में मनुष्य है दुनिया का सबसे बड़ा धर्म परोपकार है और किसी का उपकार/दुःख पहुचाना अधर्म है दुष्टता है
सुबह से ही मंदिर परिसर में स्पीकर द्वारा भजन कीर्तन सुंदर कांड का पाठ चला जो देर शाम तक चलता रहा अंजना समूह द्वारा सभी श्रद्धालु श्रोता को मगज के लड्डू हलुवा पुड़ी प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर अंजना महिला समूह की सभी महिलाएं व रामचरितमानस मंडली के सदस्य पूरन सिन्हा गयाराम रामरतन सिन्हा बलीराम चंद्रवंशी सोनू चन्द्रवंशी कुमार परमेश्वर उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page