चखना दुकान छुईखदान में मृतक जाहिद खान से मारपीट कर हत्या कारित करने वाले आरोपी राकेश जायसवाल 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
थाना छुईखदान ,जिला केसीजीचखना दुकान छुईखदान में मृतक जाहिद खान से मारपीट कर हत्या कारित करने वाले आरोपी राकेश जायसवाल को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
चखना दुकान छुईखदान में मृतक जाहिद खान से मारपीट कर हत्या कारित करने वाले आरोपी राकेश जायसवाल को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
दिनांक 01.06.2025 को शासकीय ठेका चखना दुकान में दुकान बंद होने के बाद अहाता में मृतक जाहिद खान के सोने और घर नही जाने की बात पर गाली गलौज करने से चखना दुकान के राकेश जायसवाल ने हाथ मुक्का एव बांस के डंडा से जाहिद खान को मारपीट किया था जिससे दिनांक 02/06/25 को जाहिद खान की छुईखदान हॉस्पिटल में मृत्यु हुई है पुलिस टीम के. सी. जी. द्वारा मामले में त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए थाना छुईखदान में धारा 103(1)भा0 न्या0स0 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी राकेश जायसवाल पिता सीताराम के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से दिनांक 03/06/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।