प्रधानपाठक आरती पाण्डेय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से हुई अलंकृत
कवर्धा – मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार 2024 का आयोजन संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग में किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्याख्याता, प्राचार्य, प्रधानपाठक को मुख्य अतिथि दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त उपसंचालक शिक्षा हरिशंकर वर्मा, संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर, सहायक संचालक सत्यनारायण स्वामी, के के शुक्ला, कौशल चतुर्वेदी के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र, शील्ड, एक हजार धनराशि, साल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में कवर्धा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनोरा के,प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी एवं शासकीय प्राथमिक शाला टिकरीपारा से श्रीमती आरती पांडेय को उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रधानपाठक आरती पांडेय शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए ,नवाचार के माध्यम से अध्यापन कराना ,कक्षा में बच्चों के लिए रुचिकर वातावरण तैयार करना, शिक्षण में सहायक सामग्री का उपयोग कर बच्चों को खेल आधारित शिक्षा देना, बैग लेस डे का भरपूर उपयोग करते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शैक्षिक कार्य को रुचिकर बनाना एवं सीखने के अवसर प्रदान करना। रंगोली, चित्रकला, खेल, योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उपचारात्मक शिक्षण, सतत पालक संपर्क ,सांस्कृतिक धरोहर से परिचय ,शैक्षिक भ्रमण, महिला दिवस का आयोजन कर पालक माताओं का सम्मान, अंगना में शिक्षा, भूतपूर्व छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़े रखने के लिए मोहल्ला मित्र निर्माण एवम् उनका सम्मान ,मातृ शक्तियों का सतत सहयोग लेने एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने हेतु भजन मंडली का निर्माण, बालिका शिक्षा ,वृक्षारोपण ,पारंपरिक त्यौहारों का आयोजन, शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नित नए प्रयास करते रहना अपना लक्ष्य बताती हैं ।
उत्कृष्ट प्रधानपाठक सम्मान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू, सहायक संचालक एम के गुप्ता, यू आर चंद्राकर, एम आई एस सतीष यदु, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल, ने बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य को कामना की।