ChhattisgarhKabirdham

प्रतिभा को लगी पंख फिजिकल टेस्ट में मां भारती एकेडमी के 28  अभ्यर्थी हुवे पास

प्रतिभा को लगी पंख फिजिकल टेस्ट में मां भारती एकेडमी के 28  अभ्यर्थी हुवे पास



अश्वनी यदु द्वारा किया जाता है मुफ्त में संचालन

फिजिकल एवं रिटन की तैयारी में आरक्षक नंदलाल राठौर एवं भानु चंद्रवंशी देते हैं मुफ्त में सेवा

ग्रामीण क्षेत्र के गरीब किसान मजदूर परिवार की जागी उम्मीद

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : जल्द शुरू करेंगे मुफ्त में पीएससी कोचिंग सेंटर – अश्वनी यदु .दामापुर – ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं यह सिद्ध किया है दामापुर क्षेत्र के युवाओं ने जहां सुविधाओं के आभाव में कई प्रतिभा दब के रह गए वहीं छोटी सी सुविधा मिलते ही गरीब मजदूर किसान परिवार के बच्चों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया मां भारती एकेडमी के नाम से पिछले एक साल से युवाओं को उम्मीद की किरण दे रही संस्था ने आज पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया कैसे आभाव में भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती है ये मां भारती एकेडमी के संचालक अश्वनी यदु ने सिद्ध किया, वहीं अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अतरिक्त समय में बच्चों को ट्रेनिंग देने वाले पुलिस के जवान नंदलाल राठौर ने यह सिद्ध कर दिया की निष्ठा और ईमानदारी एवं कुछ कर गुजर जाने की जस्बे के आगे समय की पाबंदी कोई मायने नहीं रखती मां भारती एकेडमी के संचालक अश्वनी यदु ने बताया की निश्चित ही युवाओं का दृढ़ संकल्प एवं कड़ी मेहनत का नतीजा है.

सभी अभ्यर्थी सुबह से लेकर शाम तक मेहनत करते रहे आभाव में भी प्रभाव दिखा हमने सिर्फ कोशिश की है लेकिन युवाओं ने मेहनत करके यह सिद्ध कर दिया की मेहनत करके कुछ भी हासिल किया जा सकता है आगे अश्वनी यदु ने बताया की जितनी मेहनत युवाओं का रहा उतना ही मेहनत दामापुर चौकी के आरक्षक श्री नंदलाल राठौर जी का भी रहा श्री राठौर जी अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद सुबह प्रति दिन एकेडमी पहुंच जाते हैं कभी कभी पूरी रात ड्यूटी रहने के बाद भी सुबह नियमित रूप से ट्रेनिंग देने पहुंचते हैं फिजिकल में जितने छात्र पास हुवे हैं 20 जनवरी से लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू करवाई जायेगी जिसमें निंगापुर निवासी भाई भानु चंद्रवंशी जी अपनी सेवा देंगे भानु चंद्रवंशी जी दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर चुके हैं और आगे अब वह एकेडमी में मुफ्त में अपनी सेवा दे रहे हैं आज जो नतीजा हम सबके सामने है उसमें निश्चित ही दोनों शिक्षकों का सबसे बड़ा हाथ है पुलिस विभाग का विशेष सहयोग हमारे एकेडमी को मिला जिसके कारण यह सफलता मिल पाई है आगे अश्वनी यदु ने बताया की बहुत जल्द हम पीएससी कोचिंग सेंटर डालने जा रहे हैं जिसमें व्यापम पटवारी भर्ती वनरक्षक भर्ती जैसे विभिन्न कॉम्पिटिशन भर्ती की तैयारी करवाएंगे अश्वनी यदु ने पास होने वाले अभ्यर्थी
दुर्गा मानिकपुरी -85
रोहित यदु- 82
महेश यदु – 81
आनंद निषाद -79
प्रदीप चंद्रवंशी – 76
वेद राम ध्रुवे -75
सिद्धार्थ ठाकुर- 75
अरुण राजपूत- 75
संजू यादव – 76
जय यदु – 70
खिलदीपक घृतलहरे- 63
अरविंद यदु-55
धर्मेंद्र कुमार – 69
दुर्गेश चौहान – 63
ढालचंद साहू- 66
मंत्री कुमार – 66
राजू सप्रे- 66
विकाश – 69
मुकेश यादव – 79
भारती  पाठे- 76
आरती पाठे- 63
परमेश्वरी यादव- 62
पूर्णिमा कुंभकार – 63
राहुल कुंभकार- 53
सुरेंद्र साहू- 76
गोकुल साहू बिरसिंघी – 82
सुकृता ध्रुवे वन रक्षक में 65
एवं विनय कुंभकार का सीआरपीएफ में चयन होने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई शुभकामनाएं दी एवं एवं सहयोग कर रहे सभी को आभार व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page