पंडरिया के माटी पुत्र तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धर्मजीत सिंह के पंडरिया अपना गृहनगर आगमन हुआ।

पंडरिया के माटी पुत्र तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धर्मजीत सिंह के पंडरिया अपना गृहनगर आगमन हुआ।
पंडरिया के माटी पुत्र तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धर्मजीत सिंह के पंडरिया अपना गृहनगर आगमन हुआ आने के तत्तकाल बाद सबसे पहले पंडरिया नगर मीशाबंदी रहे रामलाल जैन के निवास पहुंचकर उनके छोटे भाई बहु कन्हैया लाल के धर्म पत्नी, के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया और उनके परिवारजनों दिनेश जैन, किशोर जैन, संतोष जैन एवं परिवार वालो से भेटकर संवेदना व्यक्त किया उसके बाद पंडरिया नगर के वार्ड क्रमांक चार देवी प्रसाद तिवारी के निवास पहुंचकर उनके माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार जनो से भेंट कर संवेदना व्यक्त किया।
उसके बाद धर्म जीत सिंह पंडरिया क्षेत्र के वनांचल में बैगा समाज के बहुत ही लोकप्रिय समाजिक नेता बडडु बैगा के धर्म पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया और सहायता राशि भी देकर उपस्थित समाज के लोगों से भेट मुलाकात किया और बताया कि इस प्रदेश में विष्णु देव का सुशासन है किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है समाज आगे बढते रहेगा आपके समाज के लिए हमारे पंडरिया के विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी भी स्वास्थ्य से लेकर रोटी कपड़ा, और मकान तथा सडक और रोजगार की ब्ववस्थ की जा रही है आपके विधायक बहुत सक्रिय हैं ऐसे समय पर उनके साथ वरिष्ठ प्रदेश कार्य समिति सदस्य चंद्रकुमार सोनी, देवेन्द्र गुप्ता , जनपद सदस्य और महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा पप्पु धुर्वे , विस्वजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। नवल किशोर पांडेय , रघुनंदन पाठक , जितेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।