चोरी के सामान खरीदने वाले कबाडी पर पुलिस ने की कार्यवाही

चोरी के सामान खरीदने वाले कबाडी पर पुलिस ने की कार्यवाही
AP न्यूज पंडरिया
आरोपी को धारा 41(1) (4) जाफौ / 379 भादवि0 के तहर गिर0 कर भेजा गया जेल
आरोपी से बरामद चोरी का माल व अपराध में प्रयुक्त वाहन की कीमत करीबन 482000/-रूपये
पंडरिया पुलिस द्वारा चोरी के सामान खरीदने वाले कबाडियो के उपर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कवर्धा श्री डां0 लाल उमेंद सिंह एवं अतिपुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अपराध में अंकुश लगाने प्रभावी रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही है, इसी तारतम्य मे दिनांक 08-02-2023 देहात भ्रमण दौरान ग्राम कापादह चौक के पास संदिग्ध हालत में एक लाल रंग की पीकअप गाडी क० सीजी 09 जेजी 6833 मिला, चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम जैजैराम जांगड़े पिता धारामदास जांगड़े उम्र 32 वर्ष पता ग्राम मदनपुर बताया,पीकअप गाडी को चेक किया गया जिसमें लोहे के कबाड सामाग्री से भरा हुआ था,जिसमे रोड में लगने वाला साइन बोर्ड साइकिल का कटा हुआ हिस्सा एवं अन्य कबाड़ का सामान भरा हुआ था वाहन चालक जैजैराम जांगडे निवासी मदनपुर से वाहन में भरे सामानो के संबंध में पूछताछ करने पर गुमराह करने लगा व कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जो चुराई हुई संपत्ति होने संदेह में आरोपी जैजैराम जांगडे पिता धरमदास जांगडे उम्र 32 वर्ष साकिन मदनपुर थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के कब्जे से 05 नग लोहे की कटी हुई सायकल हेण्डल फेम रिंग, स्पोक, सीट, पायडल लोहे की न छड, मोटर सायकल की टंकी रोड किनारे लगने वाला साईन बोर्ड और लोहे के छोटे बड़े कटा हुआ टूकडे वजनी लगभग 2.5 क्वींटल , एक लोहे काटने का मशीन एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप क्रमाक. सीजी 09 जेजी 6833 को जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, जिसे माननीय जेएमएफसी न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमाशंकर राठौर,स.उ.नि. नरेन्द्र सिंह ठाकुर , आरक्षक-सूर्यकांत शर्मा ,उत्तम पटेल,प्रभाकर बन्छोर का विशेष योगदान रहा।