PM Kisan Yojana : 11वीं किस्त जारी, 10 करोड़ किसानों के खाते में भेजे गए सम्मान निधि के 21 हज़ार करोड़ रुपये
किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार खत्म
प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थी किसानों से की बातचीत
PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment Updates: पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त की राह देख रहे किसानों का इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज, 31 मई 2022 को 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान निधि राशि DBT के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है.
‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ के दौरान ट्रांसफर की गई राशि
पीएम नरेंद्र मोदी शिमला में आयोजित ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि ट्रांसफर की है. वहीं, धनराशि ट्रांसफर करने के साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की.
क्या है ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित जा रहा है. यह सम्मेलन सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में लोगों की राय लेने के मकसद से किया गया है.