जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के स्थायी समितियों का हुआ गठन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 47 के अंतर्गत जिला पंचायत की स्थायी समितियों का गठन किया गया। जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा-47 के अंतर्गत जिला पंचायत की स्थायी समितियां गठित करने का प्रावधान है, जिसके अंतर्गत पांच स्थायी समितियां सामान्य प्रशासन समिति, कृषि समिति, शिक्षा समिति, संचार एवं संकर्म समिति, सहकारिता और उद्योग समिति, इसके अलावा जिला पंचायत के सदस्यों के द्वारा तीन अतिरिक्त समितियां का प्रस्ताव किया गया। स्वास्थ्य स्वच्छता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन महिला तथा बाल विकास एवं समाज कल्याण समिति एवं वन एवं खनिज का गठन किया गया। जिला पंचायत के उपरोक्त सभी समितियां निर्विरोध निर्वाचित सभी समितियां के सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है तथा सभी समितियों के सभापति के चुनाव भी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-47 के अंतर्गत जिला पंचायत की स्थायी समितियां गठित करने का प्रावधान के तहत जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के स्थायी समितियां का गठन किया गया स्थायी समिति के निर्वाचन करने के लिए कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के द्वारा सुरेंद्र कुमार ठाकुर अपर कलेक्टर को पीठासीन अधिकारी तथा गीत कुमार सिन्हा उपसंचालक को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। पीठासीन अधिकारी द्वारा उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को स्थायी समिति के सदस्यों एवं सभापतियों के निर्वाचन की प्रक्रिया को बताया गया, तत्पश्चात प्रत्येक समिति के सदस्यों का क्रमशः नाम निर्देशन फॉर्म भरवारा गया उसके बाद समिति के सदस्यों का निर्वाचन की घोषणा किया गया। सभी समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इसके बाद सभी समिति के सभापतियों का निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन फॉर्म भरवारा गया तथा क्रमशः प्रत्येक समिति के सभापतियों का निर्वाचन किया गया। जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के सभी सदस्य एवं सभापतियों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है सभापतियों का विवरण इस प्रकार है । प्रियंका खम्हन ताम्रकार को सामान्य प्रशासन समिति के सभापति, विक्रांत सिंह को शिक्षा समिति के सभापति, दिनेश वर्मा को कृषि समिति के सभापति, ललित चोपड़ा को संचार एवं संकर्म के सभापति, जमुना नरेश कुर्रें को सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति, अरुणा राजू सिंह को स्वास्थ्य, स्वच्छता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन समिति के सभापति, भुनेश्वरी जीवन देवांगन को महिला तथा बाल विकास एवं समाज कल्याण समिति के सभापति एवं हेमलता मंडावी को वन एवं खनिज समिति के सभापति की जिम्मेदारी दी गई है।
……