पांडातराई : दिमागी रूप से कमजोर लड़की को पांडातराई पुलिस के जवानों ने मिलवाया परिजनों से

पांडातराई : दिमागी रूप से कमजोर लड़की को पांडातराई पुलिस के जवानों ने मिलवाया परिजनों से

पंडरिया / पांडातराई : आर. राजेन्द्र चंद्रवंशी ने बताया की रात करीब 12 बाजे की आस पास की है,जब c4 की सूचना पर फोन में संपर्क पर डोंगरिया तिराहा गया। जहाँ वार्ड नंबर 1 पार्षद पांडातराई के लोगो ने बताया की एक 12 से 13 साल की लड़की अकेली पैदल जा रही है । मुझे देखते ही दौड़कर भाग गई जिस पर आसपास के लोगो ने खेत खलियान को ढूंढा तो उस वक्त लड़की कब्रिस्तान में जाकर छुप गई । जिसको आसपास के ग्रामीण एवं पार्षद के लोग लड़की को खोज कर थाना लाया। कुछ लोगो ने बताया कि यह लड़की नट जाति की है। और इसका नाम कीर्ति नट है। जिसके बाद उनके परिजनों का सुपुर्द किये। उसके पिता संतोष नट माता सरोज नट ने बताया की कीर्ति दिमागी रुप से कमजोर है जो रात के अंधरे में भाग गई थी। पुलिस विभाग के जवानो ने परिजनों को हिदायत देते हुए कहा कि इसका अच्छे से ध्यान देना और अच्छे से हॉस्पिटल में इलाज करवाओ जिसे ये ठीक हो जाये। इस कार्य मे आर. राजेन्द्र चन्द्रवंशी और 112 चालाक मुकेश निर्मलकर का योगदान रहा।