ChhattisgarhKabirdham
स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या का कर रहा था प्रयास.. पंडरिया पुलिस ने बचाया जान

स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या का कर रहा था प्रयास.. पंडरिया पुलिस ने बचाया जान
पंडरिया : C4 रायपुर की सुचना पर इवेंट क्रमांक-09 घटना स्थल ग्राम- मोतिमपुर गया शंकर दयाल सतनामी पिता रूपचंद उम्र-35 ग्राम-मोतिमपुर जो स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था जिसे उनके परिजन की उपस्थिति में फांसी से निचे उतार कर CHC पंडरिया उपचार हेतु त्वरित भर्ती कराया गया उपचार चालू
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना- प्रभारी महोदय को अवगत कराया –आरक्षक क्रमांक-242 मोतीराम चंद्राकर आरक्षक क्रमांक- 239 ईश्वर चंद्रवंशी चालक- 400 युगल चंद्राकर चालक- 415 सुखदेव बांधेकर थे उपस्थित.