पंडरिया : उत्तरा देवी साहू सभापति ने अपने जनपद फंड से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : श्रीमती उत्तरा देवी साहू सभापति जनपद पंचायत पंडरिया ने अपने जनपद फंड से ग्राम पंचायत मझोली में गोविंद के घर स्कूल बाउंड्री वॉल के किनारे से पवित्रा के घर तक नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया.
उपस्थित नाजीर खान सरपंच, रासुद्दीन, रामप्रसाद चंद्रवंशी बुथ अध्यक्ष, इमरान भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.