ChhattisgarhKabirdham

पण्डरिया :  शिक्षक साझा मंच पण्डरिया द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा

चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया…


टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पण्डरिया- शिक्षक साझा मंच पण्डरिया द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय, छ.ग. शासन, रायपुर (छ.ग.), मुख्य सचिव महोदय, छ.ग. शासन, रायपुर (छ.ग.), सचिव महोदय, स्कूल शिक्षा विभाग, छ.ग. शासन, रायपुर (छ.ग.),  संचालक महोदय, लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर (छ.ग.), अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पण्डरिया के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। सेटअप 2008 के अनुसार युक्तियुक्तकरण करने सहित चार सूत्रीय मांगो का निराकरण करने ज्ञापन दिया गया। 

प्रदेश के 23 शिक्षक संगठनों के साझा मंच द्वारा शिक्षक संवर्ग से संबंधित विभिन्न मांग जिसमें वर्तमान में किए गए युक्तियुक्तकरण में छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सन् 2008 में जारी सेटअप का पालन नहीं किया गया है। अतः इसे निरस्त किया जावे, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के डबल बैंच द्वारा श्रीमती सोना साहू प्रकरण में जारी आर्डर के अनुसार प्रदेश के समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग के लिए दस वर्ष में प्रथम एवं 20 वर्ष में द्वितीय क्रमोन्नत / समयमान वेतनमान का जनरल आर्डर जारी किया जाये।

शिक्षक एल.बी. संवर्ग के पंचायत/नगरीय निकाय विभाग में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन व अन्य लाभ प्रदान किया जावे, शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति में बी.एड. की अनिवार्यता समाप्त किये जाने ज्ञापन दिया गया। इस दौरान मोहन राजपूत, बलदाऊ प्रसाद चंद्राकर, कलीराम चंद्राकर, मनीराम ध्रुव, अशोक साहू, ओमप्रकाश पाण्डेय, रामफल चंद्राकर, चंद्रप्रकाश राजपूत, कन्हैया चंद्राकर, सालिक राम यादव विद्या चंद्राकर, हामिद खान, जितेंद्र चंद्रवंशी मालगुजार लहरे, उत्तम लायल,जयप्रकाश चन्द्रवंशी,अंतराम साहू,रोशन राजपूत,रामभाऊ जायसवाल सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page