पंडरिया : पायोनियर का विशेष कार्यक्रम 28पी66 धान ने दिखाया तीन किंटल की बढ़त
AP न्यूज़ पंडरिया : तेजस्वी जायसवाल ने बताया की कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत सिंहपुर में पायोनियर कंपनी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का अयोजन किया गया । इस बैठक में पायोनियर के 28P66 धान की तुलना में अन्य कंपनियों के धान के साथ की गई । फसल की गुणवत्ता और उत्पादकता को परखने के लिए इस कार्यक्रम के दौरान धान की कटाई की गई जो ग्राम पंचायत सिंहपुर के निवासी मनीराम के खेत में सम्पन हुई । परिणामस्वरूप पायोनियर के 28P66 धान अन्य कंपनियों के धान की तुलना में 3 किंटल की बढ़त हासिल करते हुए उच्च उत्पादकता का प्रदर्शन करने में सफल रहा।
तेजस्वी जायसवाल ने आगे बताया की इस अयोजन में सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे जिन्होंने पायोनियर धन की उत्कृष्टता को नजदीक से देखा और इस उत्पाद के प्रति अपनी रुचि वयक्त की। पायोनियर कंपनी के इस प्रयास का उद्देश्य किसानों को उन्नत किस्म के बीजों की जानकारी देना और धान की पैदावार में वृद्धि हेतु उन्हें प्रेरित करना था । कार्यक्रम दौरान पायोनियर कंपनी के टेरिटरी सेल्स मैनेजर जितेन्द्र कुमार साह ने भी अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके साथ सहयोगी भी मौजूद थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में सहयोग दिया। इस अवसर पर पायोनियर के 28p66 धान की गुणवत्ता को सराहा और इसे अपने खेतो में अपनाने की रुचि दिखाई। पायोनियर कंपनी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम ने किसानों को बेहतर गुणवत्ता और उच्च उत्पादकता के प्रति जागरूक किया है इस लिए हम डंके के चोट पर कह सकते है की पायोनियर 28P66 जैसा कोई नही।