
पंडरिया-
मोहतराकला, 15 मई 2025:
सुशासन तिहार कार्यक्रम में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने एक बार फिर जन समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया। कार्यक्रम के दौरान मोहतरा कला निवासी बेदराम यादव ने अपने साथ हुई बैंकिंग गड़बड़ी की शिकायत विधायक के समक्ष रखी।
आवेदक ने बताया कि उन्होंने पशुपालन हेतु सेवा सहकारी समिति रमतला से ₹1.00 लाख का मध्यकालीन ऋण लिया था, जिसकी किश्तें सेवा सहकारी समिति किशुनगढ़/रमतला में समय पर जमा कर दी गई थीं। इसके बावजूद जिला सहकारी बैंक पंडरिया द्वारा ऋण बकाया बताते हुए वसूली की कार्यवाही जारी थी।
इस गम्भीर शिकायत को सुनते ही विधायक श्रीमती बोहरा ने संबंधित विभागीय अधिकारी को तत्काल तलब कर कड़ी फटकार लगाई तथा 4 दिवस के भीतर समुचित निराकरण के निर्देश दिए। विधायक के सक्रिय हस्तक्षेप के चलते आवेदक के खाते में गबन की गई राशि पुनः जमा कर समायोजित की गई, और उन्हें कर्जमुक्त किया गया।
बेदराम यादव ने इस त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही के लिए विधायक भावना बोहरा का हृदय से आभार जताया और कहा कि “विधायक जी ने आमजन की समस्या को अपनी जिम्मेदारी समझकर जिस तत्परता से समाधान कराया, वह प्रशंसनीय है।”
जनहित में सजग, कर्मठ और दृढ़ संकल्पित नेतृत्व का उदाहरण पेश कर विधायक भावना बोहरा ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वे जनता की सच्ची हितैषी हैं।