हाई स्कूल ग्राम नेऊर जाति प्रमाण पत्र शिविर लगा पटवारी, सरपंच के हस्ताक्षर हेतू भटकते रहे छात्र छात्राएं
नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ स्कूली बच्चों और उनके पालकों को आय, जाति और निवास प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए भटकना पड़ता है। इसे देखते हुए राज्य शासन जाति प्रमाण-पत्र से लेकर सभी प्रमाण-पत्रों की प्रक्रिया के सरलीकरण की कवायद में जुट गया है।
जाति प्रमाण-पत्र के लिए हितग्राहियों को तहसील,पटवारी, सरपंच इत्यादि के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे स्कूली बच्चों के आय, जाति व निवास प्रमाण-पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर लगाकर प्रमाण-पत्र दिया जाए इसी तारतम्य में कल हाई स्कूल ग्राम नेऊर में शिविर लगा जिसमें कुल प्राप्त 200 में वितरित 26 जमा 15 अजजा, प्राप्त 20 में वितरित 05 जमा 05अपिव,3 पटवारी द्वारा निराकृत साथ ही 8 आवेदन जिसमें किसी में पटवारी तो किसी में सरपंच का हस्ताक्षर नहीं होने से अपूर्ण था शिविर में एक ही छत के नीचे समस्त समस्याओं का निराकरण होता है परंतु 4-5 हल्के के पटवारी में से सिर्फ एक हल्के के पटवारी आरआई उपस्थित रहे जिससे पटवारी और सरपंच के हस्ताक्षर के लिए छात्र छात्राओं को भटकते देखा गया चुंकि ग्रामवासी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते ज्यादा नियम और कार्यालय के चक्कर लगाने से परेशान होकर प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाते इस तरह की शिविर में सभी कार्य आसानी से हो जाता है।
Ap न्यूज़ बहादुर सोनी की रिपोर्ट