पंडरिया कॉलेज छात्र-छात्राओं के हितों व सुरक्षा हेतु ऑनलाइन परीक्षा कि मांग,छात्र हित छात्र सुरक्षा सर्वोपरि – रवि मानिकपुरी NSUI.
विश्व में चल रही कोरोना महामारी के चलते देश में भी समस्त छात्र-छात्राओ की शिक्षा प्रभावित हुई है। आज दिनाँक 15/03/21 को इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में छात्रसंघ अध्यक्ष रविदास मानिकपुरी महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा प्राचार्य मदनलाल कश्यप सर के माध्यम से, उमेश पटेल शिक्षा मंत्री छ.ग शासन कुलपति हेमचंद यादव वि. विद्यालय दुर्ग को ज्ञापन शौपा| छात्र नेता रविमानिकपुरी ने कहा की- विश्वविद्यालय का आदेश महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को दुविधा में डाल चूका है। पुरे वर्ष छात्रों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ा है। ऑनलाइन पढाई बहुत से महाविद्यालय में हुआ है| और बहुत से महाविद्यालय ऐसे है जो छात्रों को शिक्षा देने में असमर्थ रहा है। ऐसी स्थिति में अगर ऑफ़ लाइन परीक्षा होगा तो छात्र- छात्राओं में तनाव व मानषिक क्षति पहुँच सकता है। बहुत से महाविद्यालय ऐसे हैं जहाँ पर छात्रों को पढ़ने के लिए पुस्तक उपलब्ध नही हुआ है। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं क्या लिखेंगे। शिक्षा के आभाव में आखिर छात्र क्या लिखेंगे और क्या नही। 12 वी पास छात्र जब महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश लेता है तो उन छात्र छात्राओं को लेखन की प्रक्रिया भी नही पता रहता। दो माह में शिक्षा पूर्ण कैसे हो पायेगा। छात्र सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान मे रखते हुए मंत्री व कुलपति से निवेदन है की छात्रों की हितों और सुरक्षा को केंद्रित करके निर्णय लें।।