स्वच्छता अभियान के तहत केशलीगोड़ान में हस्त प्रक्षालन कार्यक्रम का आयोजन
स्वच्छता अभियान के तहत केशलीगोड़ान में हस्त प्रक्षालन कार्यक्रम का आयोजन
पंडरिया: विकासखंड पंडरिया के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान संकुल बिरकोना में स्वच्छता अभियान के तहत एक विशेष हस्त प्रक्षालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक विजय चंदेल ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व और इसके विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान, प्रधान पाठक विजय चंदेल ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत लाभ नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और अपने व्यवहार में सुधार लाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
श्री चंदेल ने कहा कि हमें स्वच्छता की आदतें बचपन से ही सिखानी चाहिए, ताकि बच्चे जिम्मेदार नागरिक बन सकें। उन्होंने विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने के लिए नियमित सफाई अभियान का आयोजन करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही, उन्होंने एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता फैलाने और स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की योजना बनाई।
कार्यक्रम का समापन स्वच्छता की शपथ लेकर किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित थे, जिन्होंने स्वच्छता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।