पंडरिया : भारतीय मजदूर संघ ने श्रमिक संपर्क अभियान का शुभारंभ किया..मंडी व फल-फ्रूट दुकान,से संपर्क कर पत्रक वितरित किए गया
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2024/12/AP-News-YT-Thumbnail-780x470.jpg)
पंडरिया : भारतीय मजदूर संघ ने श्रमिक संपर्क अभियान का शुभारंभ किया..मंडी व फल-फ्रूट दुकान,से संपर्क कर पत्रक वितरित किए गया
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024-12-08-00-04-42-811-edit_com704806859801319081-1024x571.jpg)
AP न्यूज़ न्यूज़ पंडरिया टीकम निर्मलकर : भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर संघ की 70 वर्षों की यात्रा व उपलब्धियों को हर श्रमिक तक पहुंचाने के उद्देश्य से श्रमिक संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। भारतीय मजदूर संघ 70 वर्षों से लगातार श्रम जगत में श्रमिक हित के लिए यात्रा करते हुए जो उपलब्धियां प्राप्त की हैं, उनको श्रमिक संपर्क अभियान के तहत 15 दिसंबर तक जिले के हर गांव व शहर के श्रमिकों एवं जनमानस से सम्पर्क कर पत्रक वितरित करेंगे तथा श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी देंगे।आज प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया मेरावी तथा जिला अध्यक्ष,जिला महामंत्री एवं समस्त जिला कार्यकारिणी द्वारा शक्कर कारखाना पंडरिया के श्रमिकों तथा पंडरिया नगर के मंडी व फल-फ्रूट दुकान,से संपर्क कर पत्रक वितरित किए गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया मेरावी,जिला अध्यक्ष बालकृष्ण चन्द्राकर,जिला महामंत्री व मीडिया प्रभारी-आशीष चन्द्रवंशी,जिला सह मंत्री-राजेन्द पटेल,जिला सहमंत्री तामस्कर साहु तथा शक्कर कारखाना पंडरिया भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष- कृष्णा चन्द्रवंशी,महामंत्री-ललित चन्द्रवंशी एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।