“हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर” 4 जून को जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मनाया जाएगा ‘दाई-बबा दिवस


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 3 जून 2025 // जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आगामी 4 जून को ‘दाई-बबा दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन नियमित रूप से प्रत्येक बुधवार को होने वाले हेल्थ मेले के अंतर्गत विशेष रूप से बुजुर्गों के सम्मान व स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करने हेतु किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष ‘दाई-बाबा दिवस’ की थीम “हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर” निर्धारित की गई है। इसका उद्देश्य वृद्धजनों के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल के साथ-साथ समाज में उनके प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करना है।
जिले के सभी विकासखंडों में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को इस दिवस हेतु समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मेले के आयोजन में सीएचओ, महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिनों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
विशेष पहल के अंतर्गत बच्चों को प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने दादा-दादी अथवा नाना-नानी को लेकर स्वास्थ्य मेले में सम्मिलित हों। आयोजन स्थल पर बुजुर्गों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, छाया और शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान वृद्धजनों के लिए विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण जैसे रक्तचाप, रक्तशर्करा, मोतियाबिंद, हड्डियों की जांच सहित मानसिक स्वास्थ्य व संज्ञानात्मक परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।