समय-सीमा बैठक में योजनाओं की समीक्षा: जनहित के मुद्दों पर कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 03 जून 2025
जिला मुख्यालय खैरागढ़ में आज जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने जनहित से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने पात्र हितग्राहियों के लिए अधिक से अधिक कार्ड निर्माण सुनिश्चित करने और आधार संबंधित तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में जिले की योजनागत रैंकिंग में गिरावट पर कलेक्टर ने गहरी चिंता व्यक्त की और सभी विभागों को समन्वित प्रयास कर रैंकिंग में सुधार लाने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बैगा बहुल क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन शासन की प्राथमिकता है।
शिक्षा विभाग की समीक्षा में विद्यालय परिसरों में शौचालय निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए निर्देशित किया गया कि सभी निर्माण कार्यों को वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व हर हाल में पूर्ण किया जाए।
सड़कों पर आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या को संभावित दुर्घटनाओं का कारण मानते हुए कलेक्टर ने जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों को त्वरित कार्यवाही करने तथा मवेशियों के समुचित प्रबंधन की ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह जानकारी भी साझा की गई कि राज्यपाल द्वारा गोद लिए गए राज्य के तीन ग्रामों में से एक ग्राम सोमपुरी, खैरागढ़ जिले में स्थित है। कलेक्टर ने इस ग्राम के समग्र विकास के लिए सभी संबंधित विभागों को विशेष प्राथमिकता के साथ योजनाएं क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
पर्यावरण संरक्षण और योग दिवस की तैयारी पर चर्चा
बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “मोर गांव – मोर पानी” अभियान के अंतर्गत विशेष महाअभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जनसहयोग से 5000 से अधिक सोखता गड्ढों का निर्माण किया जाएगा, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत जिलेभर में व्यापक वृक्षारोपण किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस पर जिले में व्यापक स्तर पर आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विभागों से सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा की गई है।
इस अवसर अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान-गडई अविनाश ठाकुर सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।