पंडरिया कुकदूर:-आज कुकदुर अस्पताल में ओरल हेल्थ डे एवं नो टोबैको पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

पंडरिया कुकदूर:-आज कुकदुर अस्पताल में ओरल हेल्थ डे एवं नो टोबैको पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।



आज कुकदुर अस्पताल में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे जोकि 20 मार्च को प्रतिवर्ष मनाया जाता है उसी के उपलक्ष में नए अस्पताल भवन को दूर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिए और कई प्रकार के सुंदर रंगोली बनाया साथ ही ड्राइंग कंपटीशन भी आयोजित किया गया जिसमें भी बच्चों ने भाग लिया साइकिल रैली का आयोजन किया गया साइकिल रैली कुकदुर के नए अस्पताल भवन से कुई के बाजार चौक तक निकाला गया एवं जागरूकता हेतु यह आयोजन किया गया उधर अस्पताल के डॉक्टर स्वप्निल साधु ने बताया कि कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो मुंह की सफाई नहीं करते। डाॅक्टर्स के पास नहीं जाते हैं और दिन-ब-दिन मुंह के स्वास्थ्य को खराब कर लेते हैं। मुंह की दुर्गंध के प्रति भी लोग जागरूक नहीं हैं।दांतों में सड़न, कीड़े लगना जैसी समस्या मुंह में मौजूद एसिड के कारण होती है। इस वजह से दांतों के इनेमल खोखले होने लगते हैं और यही कारण है कि कैविटी का निर्माण होता है। इसके अलावा मुंह में मौजूद बैक्टीरिया दांतों को खराब करने लगते हैं। समय पर ध्यान न देने पर मुंह का कैंसर भी हो सकता है। इस अवसर पूर्व बीएमओ डॉ. बी.पी.जायसवाल, पंडरिया, डॉ गोकुल बंजारा, सहायक स्वास्थ्य चिकित्सक श्वेता सोनी,धीरज महोबिया, एवं समस्त स्टाफ सहित शिक्षक दुर्गा चरण पाण्डेय, श्रीमती मीना पाण्डेय उपस्थित रहे। रंगोली कार्यक्रम में प्रथम स्थान कु.सृष्टि सोनी, द्वितीय कु.राजकुमारी माठले, तृतीय कु.शारदा कुंभकार ने प्राप्त किया पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान अभिषेक सोनी द्वितीय कु.भावना माठले, तृतीय नागेश ने प्राप्त किया उन्हें कप देकर सम्मानित किया गया।