जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर निबन्ध एवं रंगोली स्पर्धा का आयोजन
AP न्यूज़ पंडरिया – विकासखंड पंडरिया के अन्तर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत को रेखांकित करने के लिए जनजातीय समाज का सांस्कृतिक योगदान पर निबन्ध एवं जनजातीय नायक पर रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया।
जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उमाशंकर पटेल, द्वितीय गायत्री साहू , तृतीय स्थान राधा पटेल ने तथा रंगोली स्पर्धा में प्रथम स्थान राधा पटेल , द्वितीय चंद्रिका पटेल एवं तृतीय स्थान अनुसुइया पटेल ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागी को संस्था प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने पुरुस्कृत करते हुए अपने वक्तव्य में जनजातीय समाज को प्रकृति का संरक्षक तथा उनके न्याय पद्धति जीवन शैली एवं संस्कृति को अनुकरणीय बताया। उन्होंने जनजातीय नायकों बिरसा मुंडा, वीरनारायण सिंह और रानी दुर्गावती के योगदान पर विस्तार से चर्चा किया। तथा स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समाजों के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता ज्योति ध्रुव , महेन्द्र कंठले,, योगेश कुमार गुरुदिवान एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।