आवासीय विद्यालय पोलमी मे धुम धाम से मनाया गया बाल दिवस

Bahadur Soni

पोलमी -: 14 नवम्बर को पुरे देश भर मे मनाया जा रहा है बाल दिवस , जिसमे बच्चों के द्वारा विविध प्रकार से गतिविधि किया जाता है । हर वर्ष 14 नवम्बर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता है , पण्डित जवाहरलाल नेहरू एक लेखक के साथ – साथ इतिहासकार भी थे जोकि बच्चों से बहुत स्नेह रखते थे , तथा बच्चों को भविष्य की होनहार नागरिक मानते थे, जिसे बच्चे चाचा नेहरू के रूप मे भी जानते थे और आज भी चाचा नेहरू के नाम से जाना जाता है। जिसके देहान्त के बाद उनके जन्मदिन को बालदिवस के रूप मे मनाते हैं जिसमे आवासीय विद्यालय पोलमी के द्वारा केक काटा गया व पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी की स्मृति व जीवनी पर भाषण किया गया । तथा बच्चों के द्वारा स्वरचित गीत की प्रस्तुति की गई । जिसमे कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी मालती के द्वारा स्वरचित गीत की प्रस्तुति की गई और कुमारी राजमती भारती तीजन समारू इत्यादि बच्चों के द्वारा डॉस भी किया गया व चाकलेट व मिठाई वितरण किया गया । जिसमे अधीक्षिका श्रीमति ममता धुर्वे , शिक्षिका रूबी यादव , रीना श्रीवास शिक्षक पवन कुमार पटेल , स्वागत राम शिव , लक्ष्मण गढ़ेवाल रहे उपस्थित ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर निबन्ध एवं रंगोली स्पर्धा का आयोजन

जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर निबन्ध एवं रंगोली स्पर्धा का आयोजन AP न्यूज़ पंडरिया – विकासखंड पंडरिया के अन्तर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत को रेखांकित करने के लिए जनजातीय समाज का सांस्कृतिक योगदान पर निबन्ध एवं जनजातीय नायक […]

You May Like

You cannot copy content of this page