ChhattisgarhKCGखास-खबर

राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी में वृहद निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

खैरागढ़ :
माननीय राज्यपाल महोदय के गोद ग्राम सोनपुरी, विकासखंड खैरागढ़, जिला खैरागढ़–छुईखदान–गंडई में जिला प्रशासन, जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल के निर्देशन में संपन्न हुआ।

शिविर में कैंसर स्क्रीनिंग, अस्थि रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, जनरल मेडिसिन एवं आयुष स्पेशलिटी से संबंधित निःशुल्क जांच एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की गई। कैंसर जांच एवं परामर्श हेतु बालको कैंसर सेंटर, रायपुर से ऑनको सर्जन डॉ. श्रवण नाडकरणी, डॉ. हेमलता, श्री विजेंद्र एवं उनकी टीम द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। शिविर में मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन के माध्यम से स्तन कैंसर जांच हेतु कम्प्यूटरीकृत मैमोग्राफी, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच हेतु पैप स्मीयर परीक्षण तथा मुख कैंसर जांच हेतु बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन ग्राम सरपंच सीमा गुणेश वर्मा, पंचगण एवं राज्य भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रबंध मंडल सदस्य बिसेसर दास साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ। ग्राम सोनपुरी, दुल्लापुर एवं आसपास के अंचलों से कुल 469 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय परामर्श का लाभ लिया।

शिविर में कुल 469 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिनमें 244 मरीजों ने एलोपैथी एवं 225 मरीजों ने आयुष चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया। अस्थि रोग के 41, दंत रोग के 15, नेत्र जांच के 37, त्वचा रोग के 25 मरीजों की जांच की गई, वहीं 35 लोगों का हीमोग्लोबिन परीक्षण एवं 16 लोगों की सिकलिंग जांच की गई, जिसमें 2 मरीज सिकलिंग पॉजिटिव पाए गए। नेत्र जांच उपरांत एक मरीज को चश्मा भी वितरित किया गया।

विशेष कैंसर स्क्रीनिंग के अंतर्गत 226 महिलाओं की स्तन कैंसर जांच की गई, जिनमें से 13 महिलाओं की एडवांस मैमोग्राफी की गई। वहीं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर स्क्रीनिंग के पश्चात 9 महिलाओं का पैप स्मीयर परीक्षण किया गया, जिनकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा।

शिविर के सफल आयोजन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन, डीपीएम सोनल ध्रुव, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री आकाश कुमार तंबोली के मार्गदर्शन में आर.एम.ए. मृदुला यादव सिद्दकी, आर.एच.ओ. श्री सनत कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार अतरिया की टीम, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. बोधन परते, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनम फातिमा, डॉ. प्रसन्न कुमार प्रधान, डॉ. श्रुति जैन, डॉ. रणजीत सिंह देशमुख, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, मितानिनों सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। आसपास के ग्रामों से मरीजों के परिवहन हेतु वाहनों की समुचित व्यवस्था भी की गई थी।

उक्त वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित हुई तथा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की समय पर स्क्रीनिंग कर जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page