BemetaraChhattisgarh

पितृ पक्ष के पावन अवसर पर दो दिवसीय पुरखा के सुरता मानस तिहार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

पितृ पक्ष के पावन अवसर पर दो दिवसीय पुरखा के सुरता मानस तिहार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।


दीप प्रज्वलित कार्यक्रम मुख्य अतिथि रामचरितमानस संघ बेमेतरा जिला अध्यक्ष अनिल रजक द्वारा किया गया।

AP न्यूज़ बेमेतरा : समस्त नगर पंचायत वासी भिंभौरी द्वारा आयोजित पितृ पक्ष के पावन अवसर पर दो दिवसीय पुरखा के सुरता मानस तिहार का शुभारंभ दीप प्रज्वलित श्री रामचरितमानस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रजक द्वारा पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल रजक ने कहा कि 70 लोक कलाकारों के स्मृति में यह कार्यक्रम निरंतर 3 वर्षों से लगातार हो रहा है.

जिसमें भिंभौरी के सभी गणमान्य नागरिक एवं स्मृति कलाकारों के परिवार जनों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है और रामचरितमानस में पितृ मोक्ष का प्रसंग केंवट कहते हैं पितर पार करउ प्रभु मुदित गयउ लय पार , राजा दशरथ के बारां के समय में राम-राम कहि राम कहि राम राम कहि राम तनु परिहरि रघुबर बिरह राउ गयउ सुरधाम, बाली प्रसंग में राम बाली निज धाम पठावा नगर लोग सब व्याकुल धावा, ताड़का प्रसंग में एकहि बान प्राण हरि लिन्हा दीन जानि तेहि निज पद दिन्हा, खर दूषण प्रसंग राम राम कहि तनु तजहि पावहि पद निर्बान एवं कुंभकरण प्रसंग में तासु तेज प्रभु बदन समाना सुर मुनि सबही अचंभव माना, सभी ने भगवान के धाम का मोक्ष प्राप्त किया व जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम रहे या ना रहे यह कार्यक्रम बिल्कुल चला रहे यही कामना करता हूं।

रामचरितमानस संघ के संरक्षक डॉ रीझन सिंह सेन जी ने कहा कि आज एकादशी है और एकादशी में पितृ पक्ष के पावन अवसर पर पुरखा के सुरता मानस तिहार का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है और हमें जितने भी स्मृति लोक कलाकार इस लोक से गए हैं उनको हमें कभी भूलना नहीं है कार्यक्रम संचालक विनोद साहू की विशेष कृपा से कार्यक्रम आयोजित हुआ है।

व बेमेतरा तहसील अध्यक्ष देवराम साहू पार्षद, विनोद साहू,डॉ उत्तम देवांगन ,मोहन वैष्णव एवं हरिश्चंद्र वर्मा ने भी अपना उद्बोधन दिया।

इस अवसर पर कुंजीलाल साहू, अमर साहू, ग्राम सभा अध्यक्ष विक्रम सिंह वर्मा, श्री हरिश्चंद्र वर्मा, लखनलाल साहू, यूके देवांगन, गणेश पाटिल, के साहू शिक्षक, पं. सरजू प्रसाद तिवारी, पं. सत्यनारायण तिवारी, उत्तम साहू, पंचराम यादव एवं नगर के वरिष्ठ नागरिकगण उद्बोधन एवं आशीर्वचन के माध्यम से आगामी वर्ष के पुरखा के सुरता मानस तिहार की मंगल कामनाएं संप्रेषित की। कार्यक्रम प्रारंभ श्री कृष्णा मानस मंडली आनंद गांव द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ से प्रारंभ हुआ श्री कृष्णा मानस मंडली बावनलाख, श्रद्धा सुमन मानस मंडली हथबंध, श्री राम मानस मंडली पापरा बालोद, समर्पण ज्ञान गंगा मानस मंडली रिसामा उतई, श्रद्धा सुमन मानस मंडली पिरदा, जय गंगा मां मानस मंडली नेवनारा, जय मां अनुसूया महिला मानस मंडली गुजरा धमतरी, श्री कृष्णा मानस मंडली चैनगंज बालोद, एवं श्री राम लाल मानस मंडली गुंडरदेही बालोद ने रामचरितमानस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संचालन एवं आभार विनोद साहू द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page