प्रेक्षक आईएफएस श्री मनिवासगन एस. ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल भी रहें शामिल

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत आज जिले के खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रातः 07 बजे से मतदान हो रहा है। सभी मतदान केन्द्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रेक्षक आईएफएस श्री मनिवासगन एस. ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल भी मौजूद रहें। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पेंड्रीकला, बढ़ईटोला, टोलागांव, सलगापाठ, खपरी सिदार, गाड़ाघाट और कुम्ही सहित विभिन्न पोलिंग बूथ में मतदान प्रक्रिया का अवलोकन कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मतदान कक्षों में सुचारू रूप से चल रहे मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पीठासीन अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों से बात कर मतदान पूर्ण होने के पश्चात मतगणना कार्य समय पर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
……….