विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार डड़सेना के पिता जी ग्राम सलोनी के सबसे वृद्ध व्यक्ति 89 वर्षीय दीनदयाल डड़सेना ने भी किया मतदान


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार डड़सेना के पिता जी ग्राम सलोनी के सबसे वृद्ध व्यक्ति 89 वर्षीय दीनदयाल डड़सेना ने भी किया मतदान
प्राप्त जानकारी अनुसार सलोनी के सबसे वृद्ध है व्यक्ति 89 वर्षी दीनदयाल डड़सेना ने भी अपना मतदान किया विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम सलोनी निवासी एवं ग्राम के सबसे वृद्ध व्यक्ति दीनदयाल डड़सेना उम्र 89 वर्ष ने अपने पुत्र हरि डड़सेना जो कि सरपंच प्रत्याशी के उम्मीदवार हैं उनके साथ – साथ वे जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए भी अपना मतदान किया ।
दीनदयाल डड़सेना जी उम्र 89 जो कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार डड़सेना के पिता जी हैं । दीनदयाल डड़सेना द्वारा पूरे उत्साह पूर्वक अपने मतों का प्रयोग किया और समस्त जानता में जागरूकता लाने का कार्य किया यह लोकतंत्र है और इसमें सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने व नई युवा पीढ़ीयो को मतदान करने के लिए जागरूकता का संदेश पहुंचाया जिन्होंने स्वयं 89 की उम्र में मतदान केंद्र में जाकर अपना मतदान किया।वे अपने बड़े पुत्र रामेंद्र कुमार डड़सेना एवं पुत्रवधू श्रीमति कल्पना डड़सेना एवं पौत्र सक्षम डड़सेना के साथ जाकर अपना मतदान किया