ChhattisgarhINDIAखास-खबर
हसदेव जंगलों का निरंतर दोहन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही – अजय सिंह ठाकुर


AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी


हसदेव के जंगलो जो कि विविधता से समृद्ध है और जिसे छत्तीसगढ़ के फेफड़े कहे जाते है उसका निरंतर दोहन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है । आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के आँगन को उजाड़ने वालो के खिलाफ निरंतर अपना संघर्ष कर रही है सरकारों ने अपना दोहन कार्यक्रम जारी रखते हुए दूसरे चरण के लिए पुनः कटाई शुरू कर दी है पर्यावरण की दुश्मन बनी सरकार को चेतावनी देने के लिए 1 सितंबर 2024 अंबिकापुर मुख्यालय में महाधरना और मशाल रैली का कार्यक्रम का अयोजन किया गया।