शैक्षणिक सौहाद्र सम्मिलन- हमारा स्कूल, हम ही सवाँरेंगे मामला मुढ़ीपार हाई स्कूल का।
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ : बीते दिनों उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुढ़ीपार के छात्र जिला मुख्यालय आकर शिकायत किये. इससे अनभिज्ञ व हैरान शाला विकास समिति और ग्रामीणों ने स्वतः संज्ञान लेकर मामले पर शनिवार बैठक किये. समिति पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्राचार्य, पालको ने संबधित विवाद में शिक्षकों और छात्रों से विमर्श किया.
जल्दी का काम, शैतान का हुआ
अध्यक्ष ने बताया कि 23 अगस्त शुक्रवार को समिति ने कक्षावार जाकर समस्याओं को जाना और प्राचार्य को उक्त कमजोरियों को 1 सप्ताह में दूर करने को कहा. लेकिन टीचर की डांट से परेशान छात्राएं, किन्ही के द्वारा प्रेरित होकर आनन-फानन में जिला कार्यालय पहुंच गई. जिलाधीश ने तत्काल संयुक्त कलेक्टर, डीईओ-बीइओ को जांच में भेजे. टीम ने सभी विवाद को निराधार कहा और स्कूल परिवार में वर्चस्व की लड़ाई निरूपित बताया.
सामूहिक मंथन का मजमून
लेकिन आज 31 अगस्त की स्थानीय और सबके शामिल बैठक में परिणाम निकला कि सत्रारम्भ के साथ शिक्षको से कुछ व्यवहारगत त्रुटियां हुई तथा छात्रों का बिना जानकारी और सहमति के जिला कार्यालय चले जाना, अनुशासनहीनता माना गया. दोनो पक्षों द्वारा कमजोरी और गलती स्वीकार की गई. अन्य विषयों पर विमर्श के साथ नियमित पीरियड तथा मासिक पीटीएम होगी. प्रशासन की मदद से शैक्षिक मनोवैज्ञानिक वातावरण कार्यक्रम होगा.
शांति बैठक में SMDC अध्यक्ष संतोष सिन्हा, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, जनपद सदस्य तोपसिंग राजपूत, समाजसेवी नरोत्तम सिन्हा, घनश्याम सिन्हा, खुमान देशलहरे, मनोज तिवारी, खेमलाल सिन्हा, कुमेश साहू, पंचू साहू, श्रीमती रजनी यादव, चंद्रकुमार चंदेल, श्रीमती पुन्नी निर्मलकर, रामसुख सिन्हा, पुरषोत्तम साहू अन्य पालक और ग्रामीण मौजूद रहे.