बिजली विभाग की लापरवाही: विद्यालय परिसर में लटकता बिजली का मेन तार, हादसे का इंतजार

बिजली विभाग की लापरवाही: विद्यालय परिसर में लटकता बिजली का मेन तार, हादसे का इंतजार
पण्डरिया- शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशलीगोड़ान परिसर से मात्र 6 फीट की उंचाई से गुजर रहा बिजली का मेन तार, जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चूका है बिजली का तार किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। इस तार की स्थिति इतनी खतरनाक है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। विद्यालय प्रबंधन, स्थानीय नागरिकों तथा विद्यालय के प्रधान पाठक द्वारा स्थानीय विधायक, एसडीएम, बीईओ, तथा कई बार बिजली विभाग के आला अधिकारियों को सूचना और आवेदन दिया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस लापरवाही के कारण बच्चों और विद्यालय के कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में है।
लोगों ने मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, अन्यथा भविष्य में किसी हादसे की जिम्मेदारी बिजली विभाग पर होगी।
ज्ञातव्य हो कि पुरे गांव में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केबल लगाया जा रहा है। बिजली विभाग के आला अधिकारी विद्यालय परिसर की स्थिति को देख चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष द्वारा बिजली के तार को तत्काल हटाने हेतु अधिकारियों से निवेदन भी किया जा चुका है। विधायक कार्यालय से भी फोन काल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ था कि आपके द्वारा दिए गए आवेदन के संबंध में बिजली विभाग को सूचित किया जा चुका है। लेकिन ऐसा लगता कि बिजली विभाग किसी भीषण हादसे का इंतजार कर रहा है।