पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो विद्यालय गंडई में पांच दिवसीय तकनीकी इंटर्नशिप कार्यक्रम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का सफल आयोजन किया गया।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो विद्यालय गंडई में 19 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक पांच दिवसीय तकनीकी इंटर्नशिप कार्यक्रम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का सफल आयोजन किया गया।

पीएम श्री योजना के अंतर्गत् पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय, गंडई में 19 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक पांच दिवसीय तकनीकी इंटर्नशिप कार्यक्रम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भुनेश्वर द्वारा Artificial intelligence और Machine Learning तकनीकी इंटर्नशिप का सफल आयोजन किया गया। यह विषय वर्तमान युग की आवश्यकता और भविष्य की दिशा को दर्शाता है। जिसमें विद्यार्थियों को उन्न् त तकनीकियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन कुमार ददरया ने बताया कि अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनो माध्यम के विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण में अत्यन्त रूचि और उल्लास के साथ भाग लिया। उन्होंने न केलव सैद्धांतिक ज्ञान अर्जित किया, बल्कि कोडिंग द्वारा प्रायोगिक अनुभव भी प्राप्त किया। जिससे उनका उत्साह और अधिक बढ़ गया। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. पूनम सिंह एवं डॉ. प्रतिमा गर्ग का उल्लेखनीय योगदान रहा। वहीं विद्यालय के स्थानीय इन्टर्नशिप प्रोग्राम प्रभारी सुश्री योगेश्वरी तारम एवं समन्वयक जसबीर सिंह ने पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सतत् मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग प्रदान किया। विद्यार्थियों ने इस इंटर्नशिप को एक प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक अनुभव माना। उनका कहना है कि इस प्रशिक्षण से न केवल उनकी तकनीकी दक्षता में वृद्धि हुई है, बल्कि डिजिटल तकनीक और भविष्य के करियर अवसरों को लेकर उनका आत्मविश्वास भी मज़बूत हुआ है। विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण में जो कुछ सीखा उससे आधारित पोस्टर एवं असाइनमेंट भी तैयार किया। जो कि यह दर्शाता है कि विद्यार्थियों ने कितने जिज्ञासा के साथ उक्त प्रोग्राम में भाग लिया और प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को अमल करने तुरंत गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने आशा व्यक्त की कि ऐसी तकनीकी ट्रेनिंग प्रतिवर्ष आयोजित हो ताकि विद्यार्थियों में कुछ नया सीखने की उमंग निरंतर बनी रहे। प्रशिक्षण मे कुल ५० छात्र छात्राओं ने भाग लिया और पालको के द्वारा भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की गयी तथा बताया गया की विद्यालय मे शिक्षको का सहयोग और मार्गदर्शन मिलता है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ का सहयोग और मार्गदर्शन विद्यार्थियों को मिला ।