हत्या: मामूली बात पर छोटे भाई ने चाकु मारकर कर दी थी बडे भाई की हत्या

कवर्धा:- थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छ.ग. दिनांक 18/08/20
थाना लोहारा की त्वरित कार्यवाही हत्या का आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार
मामुली बात पर छोटे भाई ने चाकु मारकर कर दी थी बडे भाई की हत्या
हत्या मे प्रयुक्त चाकु बरामद
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
सहसपुर लोहारा (ApNews) दिनांक 17 अगस्त 2020 को प्रार्थी रघुंनदन निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दोपहर 12/00 बजे के करीब आरोपी श्यामु निषाद पिता डेरहा निषाद उम्र 28 वर्ष साकिन चांदनी चौक वार्ड क्रमांक 08 स0 लोहारा के द्वारा अपनी मां के साथ मारपीट लडाई झगड़ा कर रहा था जिसे उसके बडे भाई मृतक समलु उर्फ चिंटु पिता डेरहा निषाद उम्र 35 साल के द्वारा मना करने पर आरोपी श्यामु निषाद ने अपने ही बडे भाई समलु पर चाकु से प्राण घातक हमला कर दिया जिसे परिजनो द्वारा ईलाज के लिए सीएचसी स0 लोहारा लाया गया था जंहा उपचार के दौरान आहत समलु उर्फ चिंटु की मृत्यु हो गई है कि रिपोर्ट पर थाना लोहारा मे अपराध क्रमांक 130/2020 धारा 302 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया,मामले की गम्भीरता को देखते हुय श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री के एल ध्रुव के मार्गदर्शन एवम अतिरिक्त पुअधी श्री अनिल सोनी अनुविभागीय अधिकारी बीआर मण्डावी के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व मे टीम गठित कर मामले की त्वरित विवेचना शुरू की गई और टीम के द्वारा हत्या के आरोपी श्यामू निषाद को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर हत्या मे प्रयुक्त चाकू बरामद करने में सफल हुई आरोपी के विरुद्ध अन्य साक्ष्य संकलित कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।