भव्या ग्रुप द्वारा सावन मिलन कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक ममता चंद्राकर

भव्या ग्रुप द्वारा सावन मिलन कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक ममता चंद्राकर
पंडरिया/रौहा : भव्या ग्रुप पंडरिया का जाना पहचाना ग्रुप है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन मिलन का आयोजन दीनांक-28-08-23 सावन के आखिरी सोमवार को हुआ जिसमे ग्रुप की संरक्षक पंडरिया की विधायिका ममता चंद्राकर भी शामिल हुई.पूर्व की भांती इस बार भी ये आयोजनश्रीमती निधि श्रीवास्तव द्वारा अपने घर में किया गया।इस आयोजन में तरह-तरह के गेम्स, डांस आदि में सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी तरह के गेम्स डिंपल सलूजा द्वारा बहुत अच्छे से सिखाया गया. सभी महिलाओं ने सावन झूले का भी आनंद उठाया।इस दिन सावन सुंदरी भी चुना गया जो कि शिखा श्रीवास्तव चुनी गई। साथ ही सभी गेम्स के विजेताओं को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया.इस आयोजन में शामिल महिलाए-ममता जैन,मंजू जैन,रजनी जैन,पूनम श्रीवास्तव ,निधि श्रीवास्तव,उमा पाठक,ममता शर्मा,प्रियंका सलूजा, सोनल सलूजा, रुचि सलूजा, रजनी सलूजा, ऋचा सलूजा, मीत सलूजा, नेहा सलूजा, प्रीत सलूजा ,लाडी सलूजा,नीतू सिंह, आदि है।
