ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
विधायक भावना बोहरा पहूंची चंडी माता मंदिर,कामठी मंदिर
कुई-कुकदुर- आज पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा वनांचल ग्राम कामठी में विराजित मातारानी एवं चंडी माता मंदिर,कुई में जगत जननी माँ जगदम्बा के पावन दर्शन एवं पूजन कर छत्तीसगढ़ की समृद्धि एवं सर्वमंगल की कामना की तथा ग्रामवासियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रतिराम भट्ट,वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय जैन,कृष्णा कुंभकार,बहादुर सोनी,दीपक सलुजा,संतोष श्रीवास, श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे, दशरथ कुंभकार सहित मातृशक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।