भाजपा कुकदुर मंडल में लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत बैठक संपन्न

कुई-कुकदुर – आज कुई-कुकदुर मंडल बाजार चौंक विधायक कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का बैठक हुआ जिसमें रूपेश जैन कोषाध्यक्ष जिला भाजपा कबीरधाम, सहसंयोजक लाभार्थी सम्पर्क अभियान राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की विशेष उपस्थिति में लाभार्थी संपर्क अभियान का बैठक रखा गया।बैठक में बताया गया कि प्रत्येक बुथ में लाभार्थियों से संपर्क करना है। साथ ही केंद्र में 400 पार के आंकड़े को पूरा करने सभी कार्यकर्ता सक्रिय होकर सभी बुथ में भाजपा प्रत्याशी को लोकसभा में प्रचंड मतों से विजय दिलाना है।इस बैठक में रतिराम भट्ट मंडल अध्यक्ष, बसंत बाटिया महामंत्री, संतोष श्रीवास महामंत्री, कृष्णा कुम्भकार , संजय जैन,बहादुर सोनी वरिष्ठ भाजपा नेता,दीपक सलूजा जिला उपाध्यक्ष भाजपा,दशरथ कुंभकार अध्यक्ष युवा मोर्चा,कृष्णा पनारिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
