प्राथमिक शाला गुंझेटा में शाला विकास योजना पर हुई बैठक

प्राथमिक शाला गुंझेटा में शाला विकास योजना पर हुई बैठक
कुंडा – संकुल कुंडा क्षेत्र अंर्तगत शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा, विकास खंड-पंडरिया,जिला-कबीरधाम में आज शाला प्रबंधन विकास समिति ,पालक और शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई, जिसमे शाला विकास योजना निर्माण पर गहन चर्चा और विचार विमर्श के पश्चात् तीन सालों के लिए योजना तैयार किया गया।
इस शाला विकास योजना का संचालन सामूहिक रूप से शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण, पालक और शिक्षक शामिल रहेंगे। शिक्षक भरत डोरे ने बताया कि यह योजना वर्तमान संचालित शिक्षा सत्र 2023-24 से 2025-26 तक के लिए तैयार किया गया है इस योजना में शाला की शैक्षणिक,भौतिक संसाधन, शैक्षणिक वार्षिक कलेंडर,मध्यान भोजन विद्यालय के देखभाल तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन कार्य योजना शामिल है। इस बैठक में विद्यालय के प्रधान पाठक शैल सोयाम, शाला विकास समिति के पदाधिकारी,सदस्य,पालक और शिक्षक उपस्थित रहे।