जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
पशुपालन, मत्स्य पालन एवं महिला स्व-सहायता समूहों के लिए ऋण प्रकरणों के शीघ्र निपटान के निर्देश
खैरागढ़, 05 जुलाई 2025 // कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजन की गई।
बैठक में कलेक्टर चंद्रवाल ने बैंकों को प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत विशेष रूप से पशुपालन एवं मछली पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से अधिक से अधिक ऋण प्रकरण तैयार कर उन्हें शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्व-सहायता समूह (SHG) बैंक क्रेडिट लिंकेज और एनआरएलएम से जुड़े महिला समूहों को व्यक्तिगत उद्यम हेतु ऋण देने की प्रक्रिया को भी तेज़ी से पूर्ण करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने सभी शाखा प्रबंधकों को “वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर” योजना को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जा सकें।
बैठक में जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री हर्ष देशमुख और जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।