छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की बैठक सम्पन्न

प्रदेश सह सचिव रहे उपस्थित

जिलाध्यक्ष ने किया संगठित होने का आह्वान

निजी स्कूलों के हित मे लिए गए कई अहम फैसले


आज दिनांक 29.07.2024 को खैरागढ़ जिला मुख्यालय स्थित अल्फ़ा मॉडल स्कूल मे छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ की अहम बैठक रखी गयी, जिसमे जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंदेल, जिलाउपाध्यक्ष राजेश देवांगन, जिला सचिव एवं प्रदेश सह सचिव कृष्ण कुमार सोनी, जिलाकोषाध्यक्ष शिल्पी विश्वास, सह सचिव अशोक वर्मा संघ के कार्यकारणी सदस्य डॉ अरुण भारद्वाज, नुसारत बी, रामखिलवान नेताम, जय कुमार साहू, देवनारायण साहू, पार्वती सोनी सहित बड़ी संख्या मे जिले के निजी स्कूल संचालक उपस्थित रहे
बैठक का संचालन करते हुए अध्यक्ष महोदय की सहमति से निजी स्कूलों के हितार्थ बहुत अहम फैसले लिए गए जिसमे निजी स्कूलों मे कार्यरत शिक्षकों का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करना, निजी स्कूलों मे पढ़ रहे कक्षा 10 एवं 12 के 85% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान करना, नवम्बर माह मे निजी स्कूल संघ के बैनर तले ब्लॉक एवं जिला स्तरीय खेल का आयोजन करना जिसमे जिले मे संचालित निजी स्कूलों के बच्चे प्रतिभागी होंगे, आगमी सत्र से संकुल स्तर पर शासन द्वारा प्राप्त पुस्तकों को निजी स्कूलों तक पहुंचना, शासन की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करना एवं एक ही जानकारी को बार बार नहीं देना, निजी स्कूलों हेतु जिला स्तरीय शिक्षक भर्ती करना आदि निर्णय लिए गए, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सराहा
जिला सचिव एवं प्रदेश सह सचिव कृष्ण कुमार सोनी ने कहा की जिस भी निजी स्कूल या शासकीय स्कूल या सेजेस स्कूल द्वारा RTE मे अध्ययनरत बच्चों को पुनः प्रवेश दिया जा रहा है उसकी शिकायत संगठन को कीजिये, बिना TC या बिना जानकारी के स्कूल नहीं आ रहे बच्चों की जानकारी नोडल प्राचार्य को दें एबं उनकी लिखित अनुमति के बाद ही बच्चों को पोर्टल से ड्राप आउट करें आगे की कार्यवाही हेतु संघ मुख्यमंत्री महोदय से मिलेंगे
संघ उपाध्यक्ष राजेश देवांगन ने कहा की RTE के बच्चे को पुनः प्रवेश देने वाले स्कूलों पर कार्यवाही होंगी चाहे वो स्कूल शासकीय हो या निजी, साथ ही संगठन जिले मे संचालित शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं HS/HSS के औचक निरिक्षण हेतु संघ के पदाधिकारियों की 9 सदस्यों की टीम गठित करेंगी, जो इन स्कूलों का निरिक्षण कर रिपोर्ट सीधे DPI एवं मुख्यमंत्री महोदय को सौपेगी

अन्त मे शिल्पी विश्वास मे जिले मे संचालित समस्त निजी विद्यालयों से अपील की है की जिन्होंने संघ की सदस्य्ता नहीं ली है, वो स्कूल जल्द से जल्द संघ की सदस्य्ता ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना खैरागढ़ द्वारा वर्ष 2018 की गुमशुदा को किया गया दस्तयाब

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0) दिनांक 29.07.2024 सकुशल पधिरपाल धु्रर्वे को दिया गया सुपुर्रनामे पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (आई.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ उपनिरीक्षक मोरजध्वज देशमुख के नेतृृत्व मे जिला केसीजी में चले रहे गुम […]

You May Like

You cannot copy content of this page