नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने महिलाओं को स्वच्छता कीट वितरण किया


स्वच्छ सर्वेक्षण 2022
नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने महिलाओं को स्वच्छता कीट वितरण किया

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को ध्यान मे रखते हुए निकाय में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों को उनके एस.एल.आर.एम.सेंटर पहुंचकर स्वच्छता कीट का वितरण कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भागीदारी निभाने हेतु शुभकामनाएं दी।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 संभावित है जिसके लिए नगर पालिका द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नगर पालिका कवर्धा ने पूरे देश में परचम लहराया था अब स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भी सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है उन्होनें बताया कि स्वच्छता दीदीयों द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हेतु वार्डो में जाते है जिनको सुरक्षा की दृष्टि से साडी, पेटीकोट, ग्लब्स, जूती, मोजा सहित अन्य पीपीई कीट सामाग्री उपलब्ध कराया जाता है जिसे आज महिलाओं के एस.एल.आर.एम.सेंटर पहुंचकर वितरण किया गया तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सर्वश्रेष्ठ स्थान लाने हेतु शुभकामनाएं दी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखकर आज समनापुर मार्ग, मिनीमाता चौक, कैलाश नगर, हाईटेक बस स्टैण्ड के एसएलआरएम सेंटर एवं जोराताल स्थित कंपोस्ट सेंटर में कार्यरत महिला समूह की स्वच्छता दीदीयों को सुरक्षा कीट प्रदान किया गया है। इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र देवांगन, श्रीमति सुशीला बाई धुर्वे, भीखम दास कोसले, श्रीमति अरूनधती चन्द्रवंशी, चुनवा खान, प्रमोद लुनिया, संतोष यादव, अशोक सिंह, उत्तम गोप, देवराज पाली, संजय लांझी, नरेन्द्र कुमार धुर्वे, मोहित माहेश्वरी सुनील साहू श्री जाकीर चौहान, कौशल कौशिक, दलजीत पाहुजा, हिरेश चतुर्वेदी ने अलग-अलग सेंटरों में पहुंचकर महिलाओं को स्वच्छता सुरक्षा कीट वितरण किया।