शासकीय प्राथमिक शाला खरझिटी खुर्द में मनाया गया शहीद दिवस

शासकीय प्राथमिक शाला खरझिटी खुर्द में मनाया गया शहीद दिवस

कवर्धा। भारत में शहीदों के सम्मान और देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद करने के लिए हर साल शहीद दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर भारत के गौरव, शान और आजादी के लिए लड़ने वाले भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि दी जाती है। शहीद दिवस देश के लिए बहुत खास और भावुक दिन होता है। 23 मार्च को भारत के सपूतों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश के लिए हंसते-हंसते फांसी की सजा को गले लगा लिया था। उनकी शहादत को देश का हर नागरिक सच्चे दिल से सलाम करता है। ऐसा हि कुछ हुआ प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द में इन वीर सपूतों की गाथावो से बच्चों को परिचित कराया गया की किस तरह इन्होने हसते हुवे अपना बलिदान देश को समर्पित कर दिया,बच्चों ने भगत सिंह के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका मालायर्पण किया गया,शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी जी ने सहीदों के लिए गीत सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया गया, शाला के शिक्षक चंद्रशेखर शर्मा,अर्जुनसिंह ,और नन्दकुमार घोरमारे ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये ।