महाविद्यालय में स्वच्छता सपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन
महाविद्यालय में स्वच्छता सपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन
AP न्यूज़ पंडरिया : अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के बैंनर तले स्वछता हि सेवा है कों उद्देश्य मनकर , स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम सप्ताह के अंतर्गत , महाविद्यालय में स्वच्छता सपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन जिसमें विद्यार्थीओं ने सपथ ग्रहण किया की अपने परिसर , गाव , मोहल्ले , गली, कस्बे कों साफ एवं स्वच्छ रखेंगे एवं हम खुद भी स्वस्थ रहेंगे । तथा स्वच्छ भारत , स्वस्थ भरत के नारे कों अमल मे लाएंगे । और हमेश स्वछता के प्रति समर्पित रहेंगे ।
सपथ ग्रहण समारोह के पश्चात स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर का साफ – सफाई किया इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर द्वारिका प्रसाद चन्द्रवंशी सर जी ने किया तथा हिंदी के वरिष्ठ अतिथि व्याख्याता बुद्धदेव सर ने कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान किया , साथ हि महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवकों- ममता चंद्रवंशी , बिरेंद्र सिंह , बिरेंद्र कुमार के साथ साथ नवप्रवेसित स्वयंसेवकों खेमलाल साहू , गुमान यादव , गुलसन यादव , विंधेश्वरी , तुमेस्वरी ,रोहणी , प्रभा समेत समस्त विधार्थियों ने इस स्वच्छता कार्यक्रम कों सफल बनाने मे सहयोग प्रदान किया.