वृक्षारोपण कर दी गई विधिक जानकारी
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष सुषमा सावंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार और अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ एवं सचिव हेमंत कुमार रात्रे के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20.07.2024 ग्राम कुम्ही में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जहां पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू ने उपस्थित या युवाओं को प्रेरित करते हुए पर्यावरण के बारे में कहा कि मनुष्य और पर्यावरण एक दूसरे के अभिन्न अंग है , पूरी सृष्टि प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है। जीने के लिए जिस हवा, पानी, खाद्य की जरूरत होती है, वह पर्यावरण की देन है। इनके बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमारे आसपास का वातावरण पेड़-पौधे, नदी, जंगल, जमीन और पहाड़ आदि से घिरा है। इसी को तो प्रकृति कहते हैं। इसी प्रकृति से हम बहुत कुछ लेते हैं, लेकिन बदले में हम प्रकृति को क्या देते हैं? अगर ध्यान देंगे तो दशकों से हम प्रकृति को सिर्फ प्रदूषित कर रहे हैं। पर्यावरण का दोहन कर रहे हैं। जंगलों को काटना, नदियों को गंदा करना, वातावरण को प्रदूषित करना आदि के कारण हम प्रकृति का अस्तित्व खत्म करने के साथ ही अपने जीवन और आने वाली पीढ़ी के लिए खतरनाक वातावरण बना रहे हैं। ऐसे में छोटे छोटे प्रयास करके हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। अगर प्रकृति संरक्षित होगी तो मानवीय जीवन सुरक्षित होगा। आगे पीएलवी साहू ने पोक्सो एक्ट, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, मोटर यान अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता धारा 74 आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात पीएलवी साहू सहित सभी ग्राम वासी एवं युवाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें गुलमोहर,करंज, आंवाला ,बरगद आदि पौधे रोपे गए।
उपरोक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्राम सरपंच विशाखा साहू, धनुष साहू,टिम्मन साहू, भुवनेश्वर कौशिक,वत्सल,पौलोमी कौशिक, बेंजू, गौरव, शीतल, रवि, पोखन, किशन,डोमन, मोरज्धवज, योगेश्वरी, लोकेश्वरी,राहुल,प्रदीप, मोहित मनीष, सतीश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।