BIG NewsINDIATrending News

Lockdown के असर से बाहर निकलने लगा ऑटो सेक्‍टर, Maruti की बिक्री मई के मुकाबले जून में तीन गुना बढ़ी

News Ad Slider
Advertisement
New Maruti reports rise in June sales at 57,428 units
Image Source : GOOGLE

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दो महीने तक लगाए गए देशव्‍यापी लॉकडाउन के असर से अब भारतीय ऑटो उद्योग बाहर निकलने लगा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री मई के मुकाबले जून माह में 3 गुना से ज्यादा बढ़ी है। मई, 2020 में मारुति ने कुल 18,539 वाहन बेचे थे। वहीं जून, 2020 में कंपनी की कुल बिक्री 57,428 वाहन की रही। हालांकि पिछले साल जून के मुकाबले इस साल जून में बिक्री 54 प्रतिसत कम रही है। जून,2019 में कंपनी ने 124,708 वाहनों की बिक्री की थी।

जून माह में मारुति ने अल्‍टो और वैगनआर वाले मिनी सेगमेंट में कुल 10,458 वाहन बेचे। स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री जून 2020 में 26,696 इकाई रही। मिड-साइज सेडान सियाज की कंपनी ने 553 इकाई बेचीं।

एस्‍कॉर्ट की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ी

कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के ट्रैक्टर की कुल बिक्री जून में 21.1 प्रतिशत बढ़कर 10,851 इकाई हो गई। एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल के इसी महीने में 8,960 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन माह के दौरान घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 10,623 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 8,648 इकाई था। हालांकि, जून में निर्यात 26.9 प्रतिशत घटकर 228 इकाई रह गया।

एमजी मोटर्स ने बेचे 2,012 वाहन

एमजी मोटर्स ने जून,2020 के दौरान कुल 2012 इकाइयों की बिक्री की है। कंपनी के बिक्री निदेशक राकेश सिदाना ने बताया कि हालांकि इस साल मई के मुकाबले जून में बिक्री अच्छी रही, लेकिन कई कारणों से आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स में बाधाएं बनी हुई हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी इन बाधाओं से उबरने की कोशिश कर रही है और वह इस महीने हैक्टर प्लस की पेशकश करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page